वाकई शानदार है यह Pension योजना : जब आप 60 वर्ष के हो जाएंगे तो आपको अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए किसी इनकम की जरूरत होगी। अगर आपके पास किसी भी इनकम का विकल्प नहीं मिलता है तो आपको अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर आपके पास कोई भी पेंशन की स्कीम नहीं है तो आप रिटायरमेंट के बाद दिक्कतों से घिरे रहेंगे। इसलिए आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप अभी से अपने लिए ऐसी योजनाओं में निवेश करना शुरू करें जो आपको बुढ़ापे में हर महीने पेंशन प्रदान करती रहें।
वाकई शानदार है यह Pension योजना
इन सभी चीजों को देखते हुए हमारे देश की सरकार ने अटल पेंशन योजना APY को शुरू किया। जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। इस योजना का लाभ 18 से लेकर 40 वर्ष के युवा उठा सकते हैं आप जितनी कम आयु में इस योजना के लिए निवेश करना शुरू करेंगे आपको इतना ही इस योजना के लिए कम प्रीमियम देना होगा अगर आप 18 वर्ष की उम्र से इस योजना के अंदर निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपको इसका प्रीमियम एक कप चाय की कीमत से भी कम महसूस होगा हालांकि अटल पेंशन योजना में सिर्फ वही लोग निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो कर दाता नहीं हैं।
Atal Pension Yojana में 7 रुपए प्रीमियम प्रतिदिन
अगर आप 18 वर्ष की आयु से अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए हर महीने सिर्फ 210 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होगा जो आपका प्रतिदिन के हिसाब से 7 रुपए रहेगा। आप रोजाना इस योजना के तहत ₹7 बचाकर 60 साल की आयु पूरी हो जाने के बाद ₹5000 माह की पेंशन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
UPUMS Stenographer Vacancy 2024: यूपी में निकली स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती
वाकई शानदार है यह Pension योजना, इतनी है प्रीमियम
19 साल के लिए 228 रुपये महीना
20 साल के लिए 248 रुपये महीना
21 साल के लिए 269 रुपये महीना
22 साल के लिए 292 रुपये महीना
23 साल के लिए 318 रुपये महीना
24 साल के लिए 346 रुपये महीना
25 साल के लिए 376 रुपये महीना
26 साल के लिए 409 रुपये महीना
27 साल के लिए 446 रुपये महीना
28 साल के लिए 485 रुपये महीना
29 साल के लिए 529 रुपये महीना
30 साल के लिए 577 रुपये महीना
31 साल के लिए 630 रुपये महीना
32 साल के लिए 689 रुपये महीना
33 साल के लिए 752 रुपये माह
34 साल के लिए 824 रुपये माह
35 साल के लिए 902 रुपये माह
36 साल के लिए 990 रुपये माह
37 साल के लिए 1087 रुपये माह
38 साल के लिए 1196 रुपये माह
39 साल के लिए 1318 रुपये माह
40 साल के लिए 1454 रुपये माह
अटल पेंशन योजना खाता कैसे खुलेगा
अगर आप भी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना है फिर उसके बाद आपको वहां इस योजना का आवेदन फॉर्म अप्लाई करना है फॉर्म में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर खाता सभी जानकारी को भर देना है और अपने दस्तावेज को अटैच करें फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है उसके बाद आपके दस्तावेज का बैंक द्वारा सत्यापन किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा।
अगर आपकी मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो APY के तहत आपको क्या मिलेगा
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले सब्सक्राइबर की मौत किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण 60 साल की आयु पूरी होने से पहले हो जाती है तो इस योजना के तहत निवेश की गई रतन बर्बाद नहीं होती। इस योजना में जितनी भी रकम जमा की गई है, सभी रकम को सब्सक्राइबर द्वारा बनाए गए नॉमिनी को निकालने का अधिकार है, और उसके अलावा का नाम नहीं चाहे तो एपी खाते को जारी रखें 60 साल बाद पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं सब्सक्राइबर के नॉमिनी को उतनी ही पेंशन प्रदान की जाएगी जितनी सब्सक्राइबर को दी जानी थी।