tafcop.dgtelecom.gov in hindi आपके आधार से कितने सिम हैं चालू और कैसे बंद करें? | caftop

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

tafcop.dgtelecom.gov in hindi:- वह लोग जो उपभोक्ताओं के आधार कार्ड की जानकारी को गलत तरीके से इस्तेमाल कर नया सिम कार्ड निकाल लेते थे, ऐसे लोगों की धोखाधड़ी को रोकने के लिए दूर संचार विभाग (DOT) ने TAFCOP PORTAL को सभी सिम उपभोक्ताओं के लिए पोर्टल शुरू किया है। जिसकी सहायता से उपभोक्ता यह जानकारी प्राप्त कर सकता है कि उसके आधार पर कितने सिम एक्टिवेट हैं और कुछ भी गलत होने पर वह उन सभी सिम को तुरंत बंद करवा सकता है।

इस वक्त दूरसंचार विभाग ने सभी उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा से ज्यादा 9 सिम रजिस्टर करने की परमिशन दी है, प्रत्येक व्यक्ति इससे ज्यादा सिम रजिस्टर नहीं करवा सकते हैं अगर आपको सिम Deactivate करना हो तो आप इस बात का जरूर ध्यान दें कि आप उसे सिम को Deactivate ना करें जो आपके निजी इस्तेमाल के लिए है।

TAFCOP PORTAL & caftop पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम पर शुरू किए गए Fake सिम की जानकारी निकालना चाहते हैं या इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं जैसे कि : Check Active Sim Status, TAFCOP Official Website, How To Login, कैसे करें टाइप का पोर्टल पर दी जाने वाली सभी सेवाओं की जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Note:- हमने आपको इस पोर्टल से जुड़ी सभी सेवाओं के लिंक एक अलग सेक्शन में प्रदान किए हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से पोर्टल पर जा सकेंगे जो आपको नीचे देखने को मिलेगा।

tafcop.dgtelecom.gov in hindi Overview

पोर्टल का नाम क्या है? TAFCOP PORTAL
पोर्टल कब शुरू किया गया साल 2023
पोर्टल शुरू करने का उद्देश्यगलत तरीके से इस्तेमाल कर नया सिम कार्ड निकालने वाले लोगों को रोकना और आपके आधार से कितने सिम रजिस्टर हैं इसकी जानकारी प्रदान करना।
पोर्टल का पूरा नामTelecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection
पोर्टल की webstiehttps://sancharsaathi.gov.in/
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विभाग का नामदूरसंचार विभाग (DoT)
हेल्पलाइन नंबर
14422
tafcop.dgtelecom.gov in hindi Overview

tafcop.dgtelecom.gov in Important links

Official WebsiteClick Here
Check Active Sim StatusClick Here
Portal Login linkClick Here
Important links caftop

Read More:-E Vidya Vahini Jharkhand 2024: e vidya vahini login evv jharkhand.gov.in | ई विद्या वाहिनी

tafcop.dgtelecom.gov in के माध्यम से Active सिम का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • Active sim का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए Important link के ऑप्शन में से  Check Active Sim Status के सामने दिए गए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।
tafcop.dgtelecom.gov in hindi Check Active Sim Status
  • दिए गए फॉर्म में आपको अपना एक्टिव फोन नंबर को दर्ज करना है।
  • नंबर दर्ज कर देने के बाद आपको कैप्चा फिल करना है और validate capcha के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
  • ओटीपी को verify कर देने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई देगी।
  • आपके सामने दिखाई गई नंबरों की लिस्ट में अगर आपका कोई भी ऐसा नंबर होता है जो आपका नहीं है आप उसको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके बंद भी करवा सकते हैं।
  • दिए गए सभी नंबरों के आगे अलग-अलग विकल्प दिए जाएंगे जैसे कि Not Required, Not my Number या Required, इनमें से जो भी आपके लिए आवश्यक हो उसको चुने।
  • रिपोर्ट कर देने के बाद आपके सामने TAFCOP Report Status चेक करने के लिए एक रेफरेंस नंबर दिखाई देगा आप उससे रिपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • दिए गए रेफरेंस नंबर को आप संभाल कर रखें जिससे आप भविष्य में अपनी रिपोर्ट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकें।

TAFCOP PORTAL पर Login करने की प्रक्रिया caftop

अगर आप भी TAFCOP PORTAL पर लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको हमारे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है:-

  • TAFCOP PORTAL पर लॉगिन करने के लिए दी गई लिंक में से आपको TAFCOP Portal Login के सामने दी गई आधिकारिक लिंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
tafcop.dgtelecom.gov in hindi TAFCOP Portal Login
  • अब आपको इस पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डालना होगा।
  • फिर उसके बाद दिया गया कैप्चा कोड आपको भरना होगा और उसे वैलिडेट करना है।
  • Captcha को validate करने के बाद लोगों के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह TAFCOP Portal में आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

Note:- लॉगिन करने का विकल्प सिर्फ एक ऐसी संस्था को दिया गया है जो के किसी साइबर आपत्ति या किसी भी अपराधी के मोबाइल नंबर की जानकारी निकालने के लिए हमारी भारतीय पुलिस अथवा साइबर पुलिस को इसका विकल्प दिया गया है साधारण व्यक्ति इस पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर सकता।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस पोस्ट में tafcop.dgtelecom.gov in hindi & TAFCOP PORTAL टाइप का पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हुई होगी अगर आपको इसके रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Tafcop से नंबर कैसे निकाले?

Tafcop पोर्टल से नंबर निकालने के लिए आपको पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा। इस तरह आप अपने आधार से जुड़े सभी नंबरों की जानकारी ले सकेंगे।

टैफकॉप नकली है या असली?

टैफकॉप पोर्टल को दूरसंचार विभाग यानी DoT के माध्यम से लॉन्च किया गया है जिसकी साइट Tafcop.dgtelecom.gov है।

मेरे नाम में कितने मोबाइल नंबर हैं?

अपने नाम से मोबाइल नंबर जानने के लिए आपको TAFCOP का पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा जिसकी लिंक
https://sancharsaathi.gov.in/ है।

TAFCOP पोर्टल से किसे लाभ मिलेगा?

TAFCOP पोर्टल के माध्यम से सिम इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Aman है और मैने अपनी पढ़ाई दिल्ली की Dr. B.R. Ambedkar University से पूरी की है अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल काम किया है और अन्य विषयों पर लिखकर मैंने अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। लेकिन अब नए विषय की शुरुआत करते हुए https://digitalhint.in/ में सेवा दे रहा हूं। मैं आपको इस वेबसाइट में सरकारी नौकरी और सरकारी योजना अथवा शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करूंगा। आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई सभी पोस्ट आपको पसंद आएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी को पहुंचाना है धन्यवाद!

Leave a Comment