Phh ration card:- की फुल फॉर्म Priority HouseHolder प्रायोरिटी हाउसहोल्डर है हम अपनी इस पोस्ट में phh ration card की जानकारी आपसे साझा करेंगे जिसमें आपको अप्लाई करने का प्रक्रिया और उसमें आपकी पात्रता के बारे में बताया जाएगा।
जैसा कि आप सभी लोगों को मालूम है के राशन कार्ड को हमारी सरकार ने देश के नगरों की पात्रता के हिसाब से कई तरह के राशन कार्ड जारी किए उन सभी राशन कार्ड की लिस्ट में NFSA Ration Card भी शामिल है इस कार्ड को हमारी सरकार के जरिए अभी कुछ राज्य में ही जारी किया गया है |
जिन सभी राज्यों में यह phh ration card जारी हुए हैं राज्य के सभी नागरिकों के लिए phh ration card का लाभ लेने के लिए यह जरूरी होना अनिवार्य है कि जमीन का थोड़ा सा हिस्सा या पक्का मकान या उनकी उनकी कमाई का कोई भी सुनिश्चित साधन नहीं है।
phh ration card में आपको जो अनाज दिया जाएगा वह AAY Ration Card की तुलना से अधिक कीमत पर और कम समान आपको दिया जाएगा यह कार्ड को आप एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड के जैसा मान सकते हैं क्योंकि यह पीएचएच राशन कार्ड में दिए गए सुविधा बीपीएल और राशन कार्ड के जैसे ही मिलती-जुलती है।
Phh ration card के लिए अप्लाई कैसे करें
Phh ration card यानी priority household राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जो प्रक्रिया दी गई है वह काफी हद तक और सभी राशन कार्डों के जैसे ही है।
- आपको अपने शहर के पास के Public Distribution System office ऑफिस में जाना होगा।
- फिर आपको उनसे phh ration card एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में पूछना है।
- फिर वह आपसे सत्यापन के लिए आपकी माली अथवा आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे।
- आपसे मांगे गए आपके सभी दस्तावेज आपको ऑफिसर को देना होंगे।
- वेरीफाई कर लेने के बाद में आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं।
- पीएचएच राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में आपके परिवार के मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों की व्यक्तिगत जानकारी भरना है।
- सभी जानकारी को सफलतापूर्वक भर देने के बाद में आपको अपने दस्तावेज उसके साथ में संगलन करना है।
अपना आवेदन पत्र पूरा भर लेने के बाद में आपको अपना पासपोर्ट साइज एक फोटो उसपर लगाकर अपने पास के कार्यालय में जमा करवा देना है आपके आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको एक संदर्भ संख्या प्रदान की जाएगी।
Phh ration card के दस्तावेज़
पीएचएच राशन कार्ड बनवाने के लिए बताए गए दस्तावेज होना आपके पास अनिवार्य हैं जो कुछ इस प्रकार हैं
- आधार कार्ड
- मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की किताब
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- घर में सभी सदस्यों के आधार कार्ड
Phh ration card online apply direct process
phh ration card apply करने के लिए हमने आपको यहां एक video दिया गया है जिसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
हमने आपको अपनी इस पोस्ट में phh ration card अप्लाई करने की जानकारी अथवा phh ration card दस्तावेज की जानकारी आपको दी है हमें उम्मीद है हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।
Leave a Comment