शिक्षा हमारे लिए हमारे आने वाले सभी नस्लों के लिए एक प्रगति और विकास का मुख्य आधार है शिक्षा से ना तो हम सिर्फ अपने देश को विकसित और उन्नति की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। इसी चीज को देखते हुए झारखंड की राज्य सरकार ने ई विद्या वाहिनी E Vidya Vahini Jharkhand को शुरू किया है जो शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारगर साबित पोर्टल है। E Vidya Vahini Jharkhand Portel में आपको Libraly book, Mid Day meal, Help Desk, Book Distribution, Teacher and Student Activity जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।
E Vidya Vahini Jharkhand Portel क्या है ?
e vidya vahini एक समेकित (ICT) प्लेटफॉर्म है जो झारखंड शिक्षा और साक्षरता विभाग को शिक्षा सेवा प्रदान और शिक्षा परिणामों को निगरानी, मापन और परिवर्तन करने में सक्षम बनाती है। e vidya vahini App और वेब पोर्टल का संयोजन है जिसमें उन्नत विश्लेषणात्मक डैशबोर्ड और प्रबंधन सूचनाओं के साथ-साथ स्कूल के ढांचे, योजना के वितरण, शिक्षा परिणाम, कार्यक्रम कार्यान्वयन, शैक्षणिक पहल, संसाधन प्रबंधन आदि से संबंधित अनेक पैरामीटर को दर्ज करने की सुविधा है।
इस प्रणाली के माध्यम से अधिकारियों को क्षेत्र से निरीक्षण और सर्वेक्षण आंकड़ा भेजने/संग्रह करने की सुविधा मिलती है (पंचायत/वार्ड, ब्लॉक, जिला आदि)।इससे प्रशासनिक निर्णय लेने और सेवा प्रदान करने के लिए प्रभावी व्यवस्थापन के लिए विश्लेषणात्मक आंकड़ा और सुविधाजनक डैशबोर्ड उत्पन्न होता है।
यह शिक्षा के स्तरों पर स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों की मुद्दों और शिकायतों को संबोधित करने के लिए एक दो-तरफा संचार प्लेटफॉर्म के रूप में भी कार्य करता है। इस एप्लिकेशन को एकादेशीकृत और लचीला बनाने के लिए पर्याप्त रूप से अनुकूलन किया जा सकता है ताकि विभिन्न स्तरों के उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
E Vidya Vahini Jharkhand पोर्टल पर Registration करने के steps.
E Vidya vahini Jharkhand portal पर सिर्फ झारखंड के रहने वाले ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
E Vidya vahini portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाईल फोन में e vidya vahini portal को open कर लीजिए।
- पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद new user के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा
- वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भर कर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आप evv का लाभ उठा सकेंगे।
E Vidya vahini jharkhand important documents
अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं और आप evv 2.0 portal से जुड़ना चाहते हैं। तो हम आपकी कुछ ज़रूरी दस्तावेज बता रहे हैं जो आपको evv jharkhand पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बहुत काम आयेंगे।
- एक फोटो जो पासपोर्ट साइज/passport size का हो।
- आधार कार्ड/Aadhar card जो हर किसी सख्स का बना हुआ होता है अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप जल्द ही बनवा लें।
- निवास प्रमाण पत्र/Domicile certificate जो हमारे रहने का प्रमाण होता है।
Read More:-Free Silai Machine Yojana 2024: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगी फ्री सिलाई मशीन,
evv jharkhand.gov.in login केसे करें ?
यदि आप अपनी ज़रूरत के अनुसार evv jharkhand.gov.in portal पर लॉग इन कर सकते हैं। अगर आप e Vidya vahini portal पर लॉग इन करना चाहते हैं तो आप यहां बताए गए स्टेप्स को एक बार फॉलो करें, आप बहुत ही आसानी से लॉग इन कर सकते है।
- इसके लिए आपको e vidya vahini की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो यहां दी गई है click here.
- अब आप लॉग इन करने के लिए इस पेज़ पर दिए गए EVV log in बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद दिए गए कॉलम में सभी सही जानकारी भर दें फिर साइन अप पर क्लिक करें।
- अगर आप पहले बार लॉग इन करने जा रहे हैं, तो आप लॉग इन करने से पहले गोपनीयता की नीति अथवा सभी शर्तो को जरूर पढ़ लें।
- इस तरह आप बहुत ही आसानी से लॉग इन कर लेंगे।
E Vidya Vahini All Important Links
Official Website | Click here |
Udise Plus | Click here |
Kyow your School | Click here |
All Notifications | Click here |
FAQ’s | Click here |
evv teacher attendance report download कैसे कर सकते हैं ?
आप e vidya vahini attendance report निकालना चाहते हैं तो दिए गए प्रोसेस को फ़ॉलो करें
Evv attendence निकालने के लिए आपको अपने EVV पोर्टल में लॉग इन होना होगा।
- लॉग इन होने के बाद दिए गए डैशबोर्ड में Teacher Activity के बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने teacher monthly attendence का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें।
- आपको कई option पहले से ही भरे हुए मिलेंगे उसमे कुछ जानकारी आपको खुद भरना होगी जैसे की आप monthy रिर्पोट निकालना चाहते हैं या पूरे साल की।
- सभी option को भर देने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपनी E Vidya vahini teachers attendance report download कर सकते हैं।
E Vidya Vahini Jharkhand का पासवर्ड कैसे बदलें ?
सबसे पहले आपको evv 2.0 के पोर्टल में लॉग इन करना होगा फिर उसके बाद जो होम पेज सामने दिखाई देगा उसके ऊपर right side में जो option है उस पर क्लिक करना होगा जैसा कि नीचे दी गई तस्वीर में दिखाया गया है।
Option पर क्लिक करने बाद जो पेज आपके सामने लोड होगा इस पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
पहले में आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना होगा और दूसरे में आपको नया पासवर्ड डालना होगा जो आप बनाना चाहते है और फिर आप कन्फर्म पासवर्ड में same paasword डाल कर सबमिट कर दें फिर उसके बाद आप लॉग आउट हों जायेंगे। आप नया पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर सकते हैं।
e Vidya Vahini App Download कैसे करें
चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से evv 2.0 App डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं।
- आपको सबसे पहले, e vidya vahini की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें जो यहाँ दी गयी है। Click here
- वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और “Download Now” के ऑप्शन पर जाएं।
आपको गूगल प्ले स्टोर से ई विद्या वाहिनी ऐप डाउनलोड करने का सीधा लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.evidyavahini.app है। गूगल प्लेस्टोर पर ऐप आपको दिखने लगेगा।
फिर आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें आपका evv 2.0 App download होना शुरू हो जाएगा।
evv Jharkhand Portal पर कौन- कौन सी सर्विस दी जाती है।
हम आपको e vidya vahini पोर्टल पर दी जाने वाली सर्विस की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं आप ध्यान से पढ़ें और हर कैटेगरी की जानकारी हासिल करें ।
- Libraly book: इस केटेगरी में आपको किताबें edit करने और उनकी entry करने डिलीट करने का ऑप्शन दिया जाता है।
- Mid Day meal: सरकारी स्कूलों में मुख्य तौर पर मिड डे मील का काम किया जाता है इस योजना के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को दोपहर का खाना खिलाया जाता है e Vidya vahini portal में सारा स्टॉक, खाने का सामान और खाना पकाने की पूरी जानकारी की रिपोर्ट रखी जाती हैं।
- Help Desk: अगर विद्यार्थियों को कोई भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आपके लिए पोर्टल पर हेल्प डेस्क नंबर भी दिया जाता है।
- Book Distribution: इस केटेगरी में स्कूल के सभी क्लास के हिसाब से सभी छात्राओं को बाटी गई text book की रिपोर्ट की जानकारी रखी जाती है।
- Learning Tracking: इस केटेगिरी में विद्यालय की लेवल रिपोर्ट स्पोर्ट्स आदि जैसी जानकारी होती है।
- Teacher and Student Activity: इस केटेगिरी में छात्र की अटेंडेंस की रिपोर्ट, अध्यापक का वेरिफिकेशन अध्यापक की अटेंडेंस, छात्र के आधार कार्ड/ बैंक अकाउंट की जानकारी UDISE DATA आदि होता है।
- Civil Work Monitoring: इस कैटेगरी के अंदर आने वाले सभी स्कूलों के अलॉटमेंट स्कीम के अनुसार सभी स्कूलों की मानिटरिंग करने की व्यवस्था दी जाती है।
Contact source information
Address (JEPC) Jharkhand Education Project Council , State Project Office, Old HEC High School, JSCA Stadium Road, Sector 3, Dhurwa Ranchi- 834004
Mail: jepcranchi1@gmail.com State Helpline No 18005728585, 01246238339, 6290982250
Contact address link: https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/contactUs
अंतिम शब्द
हमने आपको इस आर्टिकल में E Vidya Vahini Jharkhand के रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी अथवा उसमें लॉगिन करने की पूरी जानकारी evv 2.0 App download करने की जानकारी पूरी तरह से प्रदान करने का प्रयास किया है हमें उम्मीद है हमारी बताई हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको कोई भी इस पोस्ट से ताल्लुक सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके या Contect Us के पेज में जाकर हमसे सवाल या अपनी राय रख सकते हैं धन्यवाद!